Argentina has the last chance.Lionel messi has the last chance. All eyes and Hopes are on the Messi's Shoulder. Argentina will face nigeria in the last encounter of Group stage. Nigeria who won their second match against Iceland also have the chance to go in knockout stage. Ahmed musa is nigeria's top player and scored two goals against Iceland.
26 जून को फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना अपनी साख बचाने नाइजीरिया के खिलाफ उतरेगा. ग्रुप स्टेज के पहले मैच में आइसलैंड से ड्रा खेलने के बाद अर्जेंटीना को क्रोएशिया के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में अर्जेंटीना नाइजीरिया के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगा. लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीनी टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. वो भी बड़े गोल के अंतर से. आइसलैंड और क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि अर्जेंटीना की टीम अगले दौर में जा रही है या नहीं. चूंकि, ग्रुप स्टेज का ये आखिरी मैच है. इसलिए अगर-मगर के प्रश्न ज्यादा होंगे.